Sun, Dec 28, 2025

Jabalpur News: 50 वर्षीय महिला की पूर्व किराएदार ने गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Jabalpur News: 50 वर्षीय महिला की पूर्व किराएदार ने गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Jabalpur News : जबलपुर में सोमवार की रात को पूर्व किराएदार ने 50 वर्षीय महिला मकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है। फिलहाल, आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि आरोपी रामकृष्ण लोधी सुरक्षा गार्ड है। कुछ दिनों पहले मृतक महिला सरस्वती बाई से उसका विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने मकान खाली कर दिया था। फिर सोमवार की रात आरोपी रामकृष्ण लोधी महिला के पास पहुंचा, जहां पहले के किराए को लेकर उससे विवाद करने लगा। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपनी 12 बोर की बंदूक निकाली और महिला के ऊपर फायर कर दी। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट