MP Election 2023 : कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने जबलपुर प्रवास पर आज भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। जो कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने तो यह तक कह डाला कि भाजपा दो घोड़े में सवार है एक घोड़ा ईडी का है तो दूसरा सीबीआई का।
अब तोमर के बेटे पर करवाए CBI और ED से जांच
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री के खिलाफ जिस तरह से केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई से जांच करवा रही है, यह उनकी एक सोची समझी साजिश है। जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब जब वीडियो सामने आया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में ईडी और सीबीआई से जांच कर कार्रवाई जानी चाहिए।
हाल ही में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान यह कहा था कि कांग्रेस को वोट मत करिएगा। उनके इस बयान के बाद महागठबंधन बनने पर कई तरह के सवाल खड़े होना शुरू हो गए थे। इस पर जयराम रमेश ने कहा है कि हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है ना कि विधानसभा चुनाव के लिए। उन्होंने कहा कि केरल में हम सीपीएम के खिलाफ चुनाव लड़े थे। इसलिए हमारा जो महागठबंधन है वह लोकसभा चुनाव को लेकर बना है। जैसे ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार थमेगा तो उसके बाद सभी दल के प्रमुख बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे महागठबंधन को लेकर नारा भी दिया है जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट





