हिरन नदी में नहाने गए चार बच्चे डूबे, दो बच्चों की हुई मौत

दो बच्चों को एक स्थानीय नागरिक के द्वारा बचा लिया गया लेकिन दो बच्चों की हिरन नदी में डूबने से मौत हो गई।

Amit Sengar
Published on -
Hiran river drowned

Jabalpur News : जबलपुर की हिरन नदी में हृदय विदर्क हादसा सामने आया हैं यहां पर नहाने के लिए गए चार मासूम बच्चे डूब गए हालांकि दो बच्चों को एक स्थानीय नागरिक के द्वारा बचा लिया गया लेकिन दो बच्चों की हिरन नदी में डूबने से मौत हो गई।

स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों बालकों के शवों को निकाल लिया गया है बालकों को पाटन अस्पताल लाया गया जहां पर उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गुरु मोहल्ला पाटन के रहने वाले कार्तिक पटेल और उदय रैकवार अपने अन्य साथियों के साथ हिरन नदी में नहाने के लिए गए थे। कार्तिक और उदय हिरन नदी में नहाने के लिए उतरे तो दोनों गहरे पानी में डूबने लगे।

दो बच्चों को बचाया

जब दो साथी भी उन्हें बचाने के लिए पहुंचे लेकिन वह भी उनके साथ नदी में डूबने लगे वही मौके पर मौजूद राजाराम नाम के व्यक्ति ने साहस का परिचय देते हुए बच्चों को बचाने की कोशिश की और दो बच्चों को वहां बचा लिया लेकिन जब तक वह वापस जाता दोनों बच्चे नदी में डूब चुके थे।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News