प्रदेश में शुरू होगी गोधन योजना, मुख्यमंत्री ने दी सहमति

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल शनिवार को जबलपुर पहुंचे, यहाँ उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा है कि कमल पटेल गोधन योजना को मध्यप्रदेश में लागू करने पर विचार चल रहा है, कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान इस योजना को लागू करने पर सहमति दी है और जल्द ही गोधन योजना को मध्यप्रदेश में भी लागू किया जा सकता है। मुख्यमंत्री गोधन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा गाय पालने वाले पशुपालक किसानो से सरकार गाय का गोबर ख़रीदेगी। इस योजना के तहत पशुपालक से ख़रीदे गए गोबर का उपयोग सरकार वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए करेगी।

लापरवाही पड़ी भारी, एस पी ने किया टी आई को निलंबित

जबलपुर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने जबलपुर में मटर प्रसंस्करण इकाईयां भी लागू करवाने की भी बात की, कमल पटेल ने कहा कि जबलपुर में मटर प्रोसेसिंग यूनिट्स लगवाई जाएंगी ताकि यहां मटर का उत्पादन करने वाले किसानों को अच्छे दाम मिल सकें,इधर मध्यप्रदेश में फैले खाद संकट पर कमल पटेल ने कहा कि सभी जिलों में खाद का स्टॉक उपलब्ध है जिसे बेहतर प्रबंधन से बांटा जा रहा है,इसमें किसानों को सिर्फ उनकी जरुरत के हिसाब से ही खाद देने का आदेश दिया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur