कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतकर जबलपुर पहुंचे सेना के जवान अचिंता का भव्य स्वागत

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। इंग्लैंड मे आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय सेना के जवान अचिंता ने देश का नाम बढ़ाया है। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जब वह गोल्ड मेडल लेकर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे तो सेना के जवानों सहित स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

गौरतलब है कि बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने कमाल कर दिया था  उन्होंने वेलटिफ्टिंग में 313 किलोग्राम का भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता, अचिंता ने पहले स्नैच राउंड में अपनी पहली लिफ्ट में 137 किलोग्राम का भार उठाया, वहीं दूसरी लिफ्ट में उन्होंने 139 किलोग्राम का भार उठाया, इसके बाद अचिंता ने तीसरे लिफ्ट में 143 किलोग्राम का भार उठाया, इस तरह स्नैच में उन्होंने 143 किलोग्राम लिफ्ट किया।

यह भी पढ़ें… रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के प्रोफेसर बने “शहडोल विश्वविद्यालय के नए कुलपति”

कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का नाम रौशन वाले सेना में पदस्थ हवलदार अचिंता शेउलि ने 73 किलोग्राम के भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। अचिंता शेउली जबलपुर में सेना के 1 टीटीआर मे पदस्थ हैं। जबलपुर मे अचिंता का सेना मे पदस्थ अधिकारी और अन्य जवानों ने भव्य स्वागत किया। कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद जबलपुर आए अचिंता के सम्मान समारोह मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ लेफ़्टिनेंट जनरल एम.के.दास, वी.एस.एम.जनरल आफिसर कमांडिंग, मुख्यालय मध्य भारत एरिया और ब्रिगेडियर राहुल मलिक, कमाडेंट 1 सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र और सेना के जवानो के साथ–साथ जबलपुर के स्कूलो के बच्चो की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News