जब शेरवानी पहनकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा, बोला एक एक वोट कीमती

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) के सुपर मार्केट गंजीपुरा में रहने वाले युवक अनुराग शादी का जोड़ा पहनकर मतदान केंद्र पहुँचे मतदान किया और फिर कार में बैठकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए। अनुराग ने बताया कि लोकतंत्र के इस पर्व में मुझे शामिल होने का मौका मिला है यह मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है।

यह भी पढ़े…Moto X30 Pro जल्द आ रहा है, इसका 200MP का कैमरा देगा कई प्रसिद्ध ब्रांड को टक्कर, जाने कब होगा लॉन्च


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”