जीआरपी ने दो युवकों से पकडे 40 किलो चांदी के जेवरात

GRP-collects-40-kg-silver-jewelery-from-two-youths

जबलपुर| जबलपुर की रेलवे पुलिस ने दो युवकों को 40 किलो चांदी के जेवरात समेत गिरफ्तार किया है| पुलिस ने युवकों से चांदी के जेवरात संबंधित जब दस्तावेज मांगे तो युवक केवल 36 किलो चांदी का हिसाब दे पाए| जिसकी वजह से पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। 

ग्वालियर निवासी युवको के नाम योगेश चौहान और गणेश प्रजापति बताए जा रहे है जो कि व्यपार के सिलसिले में जबलपुर आये थे।इधर जैसे ही सर्राफा व्यापारियों को जानकारी लगी तो वो भी जीआरपी थाना पहुंचकर चांदी से संबंधित दस्तावेज पेश किए..सराफा व्यापारियों का आरोप है की आचार संहिता के नाम पर सर्राफा व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है पिछले कुछ दिनों से लगातार सराफा व्यापारियों को ही पकड़ा गया है…जबकि वह ये व्यापार पूरे 12 महीने करते हैं ऐसे में यदि उनका सामान जप्त कर लिया जाता है तो ने भारी नुकसान उठाना पड़ता है सर्राफा व्यापारियों ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग शिकायत करने की बात कही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News