Online गेम पर हाई कोर्ट की सख्ती, MP सरकार को दिया तीन महीने का समय, पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। ऑनलाइन गेम खेलने से बच्चों को हो रहे नुकसान पर अब MP हाई कोर्ट (MP High Court strict on online games) ने सख्ती दिखाई है। एक मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि तीन महीने में ऑनलाइन गैंबलिंग पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की पहल की जाये।

जस्टिस विवेक अग्रवाल की सिंगल बेंच ने चिंता जाहिर हुए कहा कि ऑनलाइन गैंबलिंग (online gambling) के कारण युवाओं पर बुरा असर हो रहा है, वे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं।  इसलिए राज्य सरकार को अब और इन्तजार ना करते हुए इस पर रोक लगाने की पहल करनी चाहिए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....