Jabalpur -Government Quarters of Electricity Department : मध्यप्रदेश कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने सोमवार को बिजली विभाग के सरकारी क्वाटर में बिजली चोरी पकड़ी, दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि बिजली विभाग के साउथ डिवीजन का पुरवा कार्यालय गडबडियों एवं चोरी का अड्डा बन चुका है। पूर्व में भी इसी कार्यालय के शिकायत केन्द्र में चोरी से जलाई जा रही बिजली का भाडा फोड़ कांग्रेस ने किया था और इतिहास में पहली बार बिजली विभाग के दफ्तर का पंचनामा बनाया गया था। एक और चौकानें वाला सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया, बिजली विभाग के पुरवा कार्यालय कम्पाउंड में सरकारी क्वार्टर हैं वहाँ निजी कर्मचारी के परिवार को अनाधिकृत तौर पर नियम शर्तो को ताक पर रख कर के मौखिक आदेश पर दे दिया गया और इतना ही नहीं विगत कई माह या सालों से उक्त क्वार्टर में DE एवं AE के आदेश पर बिजली चोरी करने की खुली छूट प्रदान की गई। जिसकी पुष्टि वहां रह रहे परिवार के मुखिया विनीत कुशवाहा ने की। विनीत कुशवाहा से जब पूछा गया तो उसने सार्वजनिक बयान दिया कि DE की सहमति से उस क्वार्टर में रह रहा है।
DE की अनुमति से हो रही बिजली चोरी
चोरी से जलाई जा रही बिजली पर विनीत कुशवाहा से कहा गया तो उसका बयान था कि DE साहब ने कहा है जब जरूरत पडेगी विद्युत मीटर लगा दिया जायेगा। क्वाटर निवासी विनीत कुशवाहा के द्वारा वहां निवास करने के एवज में कभी भी बिजली कंपनी को किराया बतौर कोई भी रकम नहीं दी गई।DE एवं AE का भी हदें लांघकर क्वाटर अलाट करना, साथ ही साथ उक्त परिवार को अपने ही आफिस परिसर में चोरी की बिजली जलाने की छूट देना साफ तौर पर इस ओर इशारा करता है कि इन दोनों अधिकारियों ने बिजली कंपनी को राजस्व की हानि पहुंचाते हुये अपनी जेबे गरम की।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा बिजली विभाग के इन भ्रष्ट अधिकारियों पर 24 घंटे नजर रखे हुये हैं जिसके चलते जानकारी लोगों तक पहुंची। जानकारी लगते ही कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुरवा बिजली कार्यालय पहुंचे। जहां इस चोरी का खुलासा हुआ। घंटों बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश की गई मगर कोई सामने नहीं आया। कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर 48 घंटे के अंदर इस चोरी में लिप्त क्म् नवनीत राठौर एवं ।म् भूपेन्द्र चैरसिया पर बिजली विभाग कार्यवाही नहीं करता है तो कांग्रेस पार्टी CE श्रीमान् अरविंद चैबे जी का घेराव करेगी।