जबलपुर, संदीप कुमार। शहर में स्मार्ट सिटी (Smart City) के तहत कई काम चल रहे हैं इस दौरान शहर की सड़कों को भी दुरुस्त किया जा रहा है लिहाजा नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि वह इन सडको से ना निकले क्योंकि यहां पर मार्ग बंद कर दिए गए हैं ,निगमायुक्त एवं स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक एवं सीईओ ने नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए जताया जबलपुर (Jabalpur) शहर की बहुत सी ऐसी सड़कें हैं जहां पर निर्माण चल रहा है अब इन्हीं कामों को तेजी से करने के लिए निगम प्रशासन ने कई रास्तों को बंद कर ही जी से काम करने की ठानी है, शहर के विभिन्न भागों में मुख्य मार्गों एवं पहुंच मार्गो से आवागमन अल्प समय के लिए निर्माण कार्यो की सुविधाओं एवं सुरक्षा उपायों को देखते हुए बंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़े…स्वादिष्ट खाने की शौकीन होती है ये राशियां, जाने कहीं आप तो नहीं इसमें शामिल
स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती राजपूत के मुताबिक शहीद स्मारक मुख्य मार्ग पर रानीताल तिराहे से पवन स्थापक मोड़ जाने वाले मार्ग तक डी डब्लू सी पाईप क्रासिंग, रोड मिलान निर्माण हेतु कल 13 अप्रैल प्रातः 6 बजे से 14 अप्रैल सुबह 9 बजे तक कार्य किया जावेगा एवं रोड को बंद रखा जावेगा, कार्यों को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक आशीष वशिष्ठ एवं सीईओ निधि सिंह राजपूत ने शहर के नागरिकों से अनुरोध किया है कि इन मार्गो पर आवागमन का इस्तेमाल न करें।