जबलपुर में युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रास्ते में पड़े मिले 2 लाख रूपए मालिक को लौटाए

जबलपुर, संदीप कुमार। आज भी लोगों के अंदर ईमानदारी है, कहीं न कही यह सुनने को मिल जाता है कि लोगों ने ईमानदारी का परिचय दिया है, जबलपुर में भी एक फुटवेयर शॉप में काम करने वाले युवक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रास्ते में मिले 2 लाख रूपए लार्डगंज थाने पहुंचकर लौटा दिए हैं। युवक की इस ईमानदारी पर सब मुरीद हो गए हैं।

Read also…Khandwa : जल जंगल और जमीन विवाद, आदिवासियों ने निकाली रैली

थाना प्रभारी लार्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि 50 वर्षीय नवीन कुमार जैन निवासी रामेश्वरम कालोनी कोतवाली ने आकर बताया कि विनीत टाकीज के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से 5 लाख रुपए निकालकर पिट्ठू बैग में रखकर पड़ाव सब्जी मण्डी पहुंचा। जहां देखने पर पता चला कि पिट्ठू बैग में रखे 5 लाख रूपयो में से ढाई लाख रुपए कहीं गिर गये हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur