जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के गढ़ा में देर रात हुई सुमित गुप्ता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है,हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया मृतक सुमित गुप्ता ने प्रिंस को चोर कहा था जिससे वह नाराज होकर अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू घोंपकर सुमित गुप्ता की नृशंस हत्या कर दी थी, घटना के चंद घंटों बाद पुलिस टीम ने वारदात में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
MP News: महिला पुलिस थाने को लेकर PHQ का बड़ा फैसला, गाइडलाइन जारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेल ने बताया कि हत्या के आरोपितों ने पचमठा मंदिर के समीप बी.टी तिराहा गढ़ा निवासी अनिकेत दहायत उर्फ आसू 20 वर्ष, सोमेश तिवारी 20 वर्ष एवं प्रिंस श्रीवास्तव 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है,हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रेन से दूसरे जिले भागने की फिराक में थे,पर पुलिस ने सभी आरोपियो को मदनमहल रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर कर पकड़ा लिया,आरोपियो ने पुलिस पूछताछ में बताया कि प्रिंस को सुमित ने सरेआम चोर कहा था तभी से उसमे मन बना लिया था कि सुमित को अब जीने नही देगा,हत्या के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, तीन युवक भागते नजर आए, फुटेज के आधार पर तीनों की तलाश शुरू की गई, पुलिस टीम मदनमहल रेलवे स्टेशन पहुंची,जहां तीनों संदिग्ध ट्रेन से भागने की फिराक में थे। घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया।