एप्पल कंपनी के महंगे समान मँगवाकर फिर कर देते थे ऑर्डर कैंसिल, देखिए अजब फर्जीवाड़ा

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के जबलपुर में हनुमानताल पुलिस ने ऐसे तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जो फ्लिपकार्ड से एप्पल कंपनी के असली पार्टस ऑनलाइन मंगाते, इसके बाद आर्डर कैसिंल कर नकली सामान डिब्बे में रखकर वापस कर देते थे, लम्बे समय से चल रहे इस फर्जीवाड़ा का पुलिस ने खुलासा करते हुए डिलीवरी बॉय सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर दो लाख रुपए से ज्यादा का सामान बरामद किया है।

Recruitment 2021 : UPSC ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, वेतन 1 लाख के करीब, जाने पात्रता सहित अन्य जानकारी

आस्था नगर ग्वारीघाट निवासी विकाससिंह के आफिस में हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाला अंकित रैकवार डिलीवरी बॉय का काम करता रहा, जिसकी मुलाकात शुभम मिश्रा नामक युवक से हो गई, शुभम द्वारा फ्लिपकार्ड के जरिए एप्पल कंपनी के एयर पार्टस अलग अलग नाम से बुक कराता, इसके बाद डिलीवरी बॉय अंकित यह सामान लेकर शुभम के पास जाता, जहां पर शुभम द्वारा असली पार्टस निकालकर नकली पार्टस डिब्बे में रखकर आर्डर कैसिंल करते हुए अंकित को वापस कर देता था, जिसे अंकित कंपनी में जमा कर देता था, शुभम द्वारा हर बार आर्डर कैसिंल करने पर अंकित को चार हजार रुपए दिए जाते रहे, इसके बाद इस सामान को शुभम मिश्रा एप्पल कंपनी के असली पार्टस नौदराब्रिज स्थित कैलाश आसवानी की मोबाइल हब नामक दुकान में बेच देता था। डिलीवरी बॉय अंकित द्वारा वापस किए गए सामान की जांच की गई तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया। विकाससिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अंकित रैकवार, फिर शुभम मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया, इसके बाद पुलिस की टीम ने मोबाइल हब नामक दुकान पर दबिश देकर एप्पल कंपनी के 19 एयर पार्टस बरामद कर लिए, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपए के लगभग है, पुलिस ने तीनों युवक  अंकित रैकवार, शुभम मिश्रा व  कैलाश आसवानी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur