जबलपुर के मझौली में सरपंच के पिता को पूर्व सरपंच ने गोलियों से भूना, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर था विवाद

जबलपुर में संपत्ति के विवाद को लेकर बीजेपी समर्थक सरपंच के पिता को पूर्व सरपंच ने गोलियों से भून डाला। हत्या के बाद आरोपी फरार है। फिलहाल, पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

Jabalpur News: जबलपुर के मझौली के लोहारी अनघोरा गाँव में बीजेपी समर्थक सरपंच के पिता को पूर्व सरपंच ने गोलियों से भून डाला। यह मामला सरकारी संपत्ति को खाली कराने को लेकर हुए विवाद का है।

हत्या के बाद आरोपी फरार

घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जब अनघोरा गांव के सरपंच राहुल यादव कें पिता कंचन यादव को उनके पड़ोसी के घर में ही पूर्व सरपंच ने मौत के घाट उतार दिया। मृतक कंचन यादव पड़ोस में किसी की मौत के बाद संवेदना जताने गए थे कि, इसी दौरान पूर्व सरपंच शनेन्द्र चौहान ने अपने 15 से ज्यादा हथियारबंद साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गोलियां कंचन यादव को लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। कंचन यादव पर हुए हमले और उनकी मौत की खबर फैलते ही सनसनी मच गई। परिजन कंचन को लेकर अस्पताल दौड़े लेकिन डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लंबे समय से चल रहा था जमीन को लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही कंचन के सरपंच बेटे राहुल यादव ने पूर्व सरपंच और आरोपी शनेन्द्र चौहान के कब्जे से सरकारी जमीन मुक्त करवाई थी। तभी से दोनो में विवाद चल रहा था। फिलहाल, आरोपी फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।