जबलपुर, संदीप कुमार। यूक्रेन और रूस के मध्य युद्ध ( war) के हालात बनने से वहाँ फँसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इन हालातों में जबलपुर की दो बेटियां यूक्रेन में है, जिन्हें वापस लाने के लिए साँसद राकेश सिंह ने विदेश मंत्रालय में चर्चा की है, जबलपुर निवासी प्रवीण कुमार पाठक की पुत्री रिया पाठक एवँ सतीश ठाकुर की पुत्री इशिता ठाकुर यूक्रेन के डनिप्रो में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और जब यूक्रेन में युद्ध के हालात बनने के कारण, दोनों बेटियों के परिजनों ने साँसद राकेश सिंह से बात कर उन्हें वापस लाने का आग्रह किया।
यह भी पढ़े… PMO का अधिकारी बताकर जालसाज ने यूक्रेन में फंसी छात्रा की मां से ठगे 42 हजार
बातचीत करने के बाद साँसद राकेश सिंह ने विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन से संपर्क किया और दोनों बेटियों को वापस लाने की चर्चा कर आग्रह किया, विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने बच्चियों को तुरंत वापस भारत लाने के इंतजाम के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
जबलपुर सांसद ने भी दोनों बच्चियों से मोबाइल पर बात कर उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है। दिल्ली से वे खुद इस मामले पर नजर रखे हुए हैं और बच्चियों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा, विदेश मंत्रालय द्वारा बच्चियों को किसी भी आपात स्थिति के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर प्रदान किया है। साथ ही यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है……