Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना के साथ साथ स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। जहां एक महिला को स्वाइन फ्लू के वायरस H1N1 ने अपनी चपेट में ले लिया है। बता दें जबलपुर की रहने वाली 43 वर्षीय महिला को उसके परिवार वालों ने 3 दिन पहले वायरल बुखार की शिकायत होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां स्वाइन फ्लू का शक होने पर डॉक्टरों ने पीड़ित महिला के थ्रोट स्वैब के नमूने की जांच के लिए मेडिकल स्तिथ क्षेत्रीय जनजाति आयुर्विज्ञान अनुसंधान केन्द (आईसीएमएआर) भेजा था। जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद,परिजनो ने महिला को इलाज के लिए मेडीकल अस्पताल में भर्ती करवाया है।
वहीं आपको बता दें आमतौर पर बारिश के मौसम के बाद सक्रीय होने वाले H1N1 वायरस का ठंड के इस मौसम में भी असर दिख जाने से चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य विभाग भी हैरान हो गया है। डॉक्टर की माने तो इस समय बदलते मौसम के करण सर्दी जुकाम के मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं जो लोग दमा या फिर सांस की बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें इस प्रकार का इन्फ्लूएंजा होने का ज्यादा खतरा रहता है। ऐसे में अगर लंबे समय से सर्दी जुकाम या सांस की बीमारी है तो वह चिकित्सक को तत्काल दिखाए जिससे समय पर उपचार किया जा सके।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट