जबलपुर: दोपहर में 13, रात को 3 और कोरोना पॉजिटिव मिले, दो दिनों में 28 केस

जबलपुर| संदीप कुमार| आईसीएमआर लैब से शनिवार की देर रात मिली 79 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट में तीन और कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से गोहलपुर अमखेरा रोड निवासी 27 वर्षीया युवक, मोतीनाला निवासी 40 वर्षीय महिला शामिल हैं | वही 55 साल की हनुमानताल निवासी महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस तरह आज शनिवार को जबलपुर में कुल 16 कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59 तक पहुंच गई है| इनमें से सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि एक महिला का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था । आईसीएमआर लैब से कुल 255 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। इनमें 16 कोरोना पॉजिटिव और 237 निगेटिव पाई गई हैं । जबकि 2 सेम्पल को अंडर प्रोसेस रखा गया है।गौरतलब है कि जबलपुर में बीते दो दिनों के भीतर 28 कोरोना वायरस पॉजिटीव मरीज मिले है।

इधर गोहलपुर-कोतवाली में लगातार बढ़ रहे पॉजिटीव केसों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने गोपाल सदन कोविड केयर सेंटर घोषित किया है। जिला प्रशासन ने चेरीताल स्थित गोपाल सदन को कोविड केयर सेंटर घोषित कर दिया है।कोविड केयर सेंटर में कोरोना वायरस के माइल्ड पॉजिटिव मरीजों को रखा जायेगा और उनका उपचार किया जायेगा । यहां एम्बुलेंस भी तैनात रहेगी और जरूरत पड़ने पर कोरोना पीड़ित के उपचार के लिये डॉक्टर को बुलाया जायेगा ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News