Sun, Dec 28, 2025

जबलपुर में दिन दहाड़े 3 बदमाशों ने किया युवती का अपहरण, परिजनों के साथ भी की मारपीट

Written by:Amit Sengar
Published:
जबलपुर में दिन दहाड़े 3 बदमाशों ने किया युवती का अपहरण, परिजनों के साथ भी की मारपीट

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के नोदरा ब्रिज के पास आज दोपहर दिन दहाड़े एक युवती का बाइक सवारों ने अपहरण कर लिया, वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, सूचना के बाद मौके पर थाना प्रभारी एसपीएस बघेल सहित थाने की टीम पहुँची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई, इधर युवती के परिजनों का आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की और उसे ले गए।

यह भी पढ़े…CUET 2022 : UG में प्रवेश के लिए 2 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन, नवीन अपडेट सहित जाने महत्वपूर्ण जानकारी

नोदरा ब्रिज के पास 20 साल की युवती रहती है दोपहर को बाइक में सवार 3 युवक अचानक ही उसके पास पहुँचते है और जबरन उसे उठा ले जाते है,परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपहरणकर्ताओं को रोकने की कोशिश की तो आरोपियो ने जमकर उनके साथ मारपीट की, युवती की माँ ने बताया कि कल नवरात्रि है तो इसलिए वो अपनी बेटी के साथ कुछ समान खरीदने आई थी जैसे ही युवती की माँ दुकान के अंदर जाती है तो बाइक में 3 लड़के आते है और मारपीट करते हुए युवती को अपने साथ लेकर फरार हो जाते है।

यह भी पढ़े…MP : सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में शुरू होंगी ये एडवांस सुविधाएँ

युवती की माँ ने बताया कि अपहरणकर्ता जब उसकी बेटी को ले जा रहे थे तो वो चीख पुकार कर रही थी उसकी आवाज सुनकर भी कोई आगे नही आया और न ही उसे बचाने की कोशिश की, इधर ओमती थाना पुलिस अब घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है, हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही है।