जबलपुर : 15 से 18 उम्र के 93 हजार बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

जबलपुर, संदीप कुमार। केंद्र सरकार के निर्देश पर अब देश भर में 15 से 18 उम्र तक के बच्चो को वैक्सीन लगेगी, वेक्सीनेशन का काम 3 जनवरी से शुरू होगा, बात करे अगर जबलपुर जिले की तो यहाँ पर करीब 1 लाख 20 हजार बच्चे चिन्हित किया गया है जिनकी उम्र 15 से 18 साल की है, इसमें 93 हजार स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राऐं हैं, जबकि अन्य बच्चे शिक्षा से विमुख हो गए है, बच्चो को वेक्सीनेशन के लिए बड़े स्कूलों को ही जहाँ सेंटर बनाया जाएगा तो वही कम संख्या वाले बच्चों को मोबाइल वैन के माध्य्म से टीका लगाया जाएगा, स्कूली बच्चों को आईडी, आधार कार्ड, समग्र आईडी के माध्य्म से स्पॉट और ऑनलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन होगा।

यह भी पढ़े… कोरोना ने बढ़ाई चिंता, सीएम शिवराज ने बुलाई अधिकारियों की बड़ी बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”