जबलपुर : मेडिकल कालेज के बच्चा वार्ड के एसी में लगी आग, समय रहते पाया गया काबू

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड में सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब वार्ड में लगे एसी में अचानक आग धधक उठी। आग देखते ही वार्ड में चीख पुकार मच गई, देखते ही देखते वार्ड में मौजूद स्टाफ ने फौरन मेन स्विच बंद किया, जिसके बाद मौजूद स्टाफ ने आग पर काबू पा लिया है। आग पर काबू पाने के बाद भी वार्ड में सनसनी फैली रही। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी बच्चा वार्ड के सामने बिजली के बोर्ड में आग लगी थी जो समय रहते अगर नहीं बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के वक़्त वार्ड में करीबन 40 बच्चे एडमिट थे, जिनमें कुछ नवजात और कुछ 5 साल से कम उम्र के है। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें… भिंड : युवक की नृशंस हत्या, घर से कुछ दूरी पर ही मिला शव

सोमवार को सुबह हुई इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुंचा और वार्ड में लगे बिजली उपकरणों की जांच के निर्देश दिए, हालांकि इस पूरे हादसे में मेेडिकल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है, क्योंकि कुछ दिन पूर्व भी शार्ट सर्किट की वजह से बिजली का बोर्ड और केबिल जलकर खाक हो गई थी। गौरतलब है कि पास में ही ऑक्सीजन प्लांट भी था, यदि यहां आग लगती तो स्थिति विकराल हो सकती थी। गौरतलब है कि जबलपुर के दमोहनाका इलाके के निजी अस्पताल न्यू लाइफ मल्टीस्पैशल्टी अस्पताल में कुछ दिनों पहले लगी आग की आंच अभि तक बुझी नहीं है, इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है, फिलहाल मेडिकल कालेज के बच्चा वार्ड में हुए इस हादसे के बाद परिजनों को समझा बुझाकर आश्वासन दिया गया कि गड़बड़ी को दूर कर लिया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur