जबलपुर : online आई डी से सट्टा खिलाने वाले आरोपी गिरफ्तार

indore

जबलपुर, संदीप कुमार। एस.टी.एफ जबलपुर इकाई ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए आनलाइन आई.डी के माध्यम सें सट्टा खिलवाने वाले 5 आरोपियों को लालमाटी सें गिरफ्तार किया हैं। आरोपियो द्वारा ऑनलाईन सट्टा प्लैटफार्म laser247.com, cricketbuzz.com, tigerexchange .com के मास्टर आई.डी के माध्यम से ग्राहको को क्लाइंट आइ.डी बेचकर व उसमे बैलेंस डालकर सट्टा खिलवाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें….Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा कल, चमकेगी इन 5 राशियों की कीमत, खुलेगा किस्मत का ताला, होगी धनवर्षा, यहाँ जानें

पांचों आरोपी तीनो मास्टर से करीब 100 आई.डी बनाकर ग्राहको को बेचा करते थे। आरोपी आई.डी खरीदने वालो से अपने बैंक के खाते मे रुपए मंगवाते और फिर रुपये के बदले उतने ही प्वाईंट्स का बैलेंस ग्राहक की आई.डी मे डाल दिया करते थे। ग्राहक आई.डी मे उपलब्ध विभिन्न खेलो मे हार जीत का दाव लगाकर प्वाईंट्स अर्जित करते है फिर ग्राहक इन जीते हुये प्वाईंट्स के बदले आरोपियो से अपने खाते मे पैसे डलवा लेते है व उतने ही प्वाईंट्स उनकी आई.डी से कट जाते है इस प्रकार आरोपियो द्वारा आनलाईन आईडी के माध्यम से सट्टा खिलवाया जा रहा था। इस आनलाइन सट्टा गेम खिलाने का मुख्‍य आरोपी संजय खत्री है जो अपने ही घर से सट्टा खिलवा रहा था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur