जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के पनागर में आठ माह की गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान मौत और फिर पेट चीरकर बच्चा निकालने के मामलें में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं क्राइम नियंत्रण ब्यूरो (NHRCCB) की राष्ट्रीय विधिक सलाहकार (महिला विंग) सृष्टि दीक्षित सोनी ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में महिला आयोग से निवेदन किया गया है कि इस मामले पर आयोग संज्ञान ले और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने पुलिस से भी इस मामलें जल्द कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें….कर्मचारियों-शिक्षकों को बड़ा तोहफा, खाते में आएगी 60000 तक राशि, भत्ते का भी लाभ, जानें अपडेट
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आठ माह की गर्भवती महिला को बिना किसी डॉक्टरी सहायता के घर पर प्रसव कराया गया। बाद में जब मां और बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई तो ससुराल वालों ने 8 महीने की गर्भवती मृत बहू का पेट चिरवाकर शिशु काे बाहर निकलवाया। इसके लिए श्मशान में स्वीपर को बुलाया गया, जिसने ब्लेड से शव का पेट फाड़ा और पेट से बच्चे के शव निकाला। बाद में बहू का अंतिम संस्कार किया और बच्चे को श्मशान में अलग दफनाया गया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतक की मां वीडियो लेकर एसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची। मृतका की मां गौरा बाई ने बताया कि 25 साल की बेटी राधा की शादी 24 अप्रैल 2021 को पनागर में सोहन पटेल से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक की डिमांड कर रहे थे। बेटी राधा 8 माह की गर्भवती थी। 17 सितंबर को उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी।