जबलपुर : बरगी बांध के गेट खुले, नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा

15-gates-of-Bargi-Dam-opened-due-to-heavy-rain

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। डिंडौरी मंडला जिले के साथ ही बरगी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में 2 दिन हुई बारिशसे जलस्तर एक बार फिर बढ़ चुका है। हालांकि बारिश बन्द हो चुकी है। लेकिन बरगी बंधक जल ग्रहण क्षेत्र में पानी की आवक जारी है जिसके बाद बरगी बांध के दो गेट और खोले गए है। जिसके बाद नर्मदा नदी के किनारों पर जल स्तर बढ़ गया है, वही प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है। वही निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को वहाँ से हटने के लिए कहा गया है, काफी सालों बाद यह मौका बना है कि अक्टूबर माह में बरगी बांध के गेट खोलने पड़े है।

यह भी पढ़ें…. MP School : 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा 4 जोड़ी गणवेश का लाभ, इनके खाते में भेजी जाएगी राशि

हालांकि पिछले कुछ दिनों से बांध के 5 गेट खुले थे और अब 2 गेट और खोले जाने के बाद यह संख्या बढ़कर 7 हो गई है। खोले गए गेट में 3 गेट को डेढ़ डेढ़ मीटर, 2 गेट को 1 1 मीटर और 2 गेट को आधा आधा मीटर खोला गया है इन गेटों के माध्यम से करीबन 1, 375 क्युमेक पानी छोड़ा जा रहा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur