जबलपुर : खाद्य तेल जमाखोरों पर बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ रु से अधिक का तेल बरामद

Avatar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश में बढ़ती खाद्य तेल की जमाखोरी पर राज्य सरकार के निर्देश पर खाद्य विभाग ने जबलपुर में बड़ी कार्यवाही की है, खाद्य विभाग ने तीन थोक व्यपारियो की गोदामो में छापा मार कार्यवाही करते हुए तकरीबन ढाई करोड़ से अधिक का खाद्य तेल बरामद किया है,जिला प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद से खाद्य तेल की जमाखोरी करने वालो में हड़कप मच गया है,जिला खाद्य विभाग ने एक साथ तीन जगह कार्यवाही की है यह कार्यवाही चंडाल भाटा और विजय नगर में स्थित तेल गोदाम में हुई है।

यह भी पढ़ें… मंदसौर: EOW ने PHE के लेखापाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

जानकारी के मुताबिक जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने आवश्यक वस्तु अधिनियम- 1955 के तहत कीमतों पर नियंत्रण के लिए कार्यवाही की है, टीम ने मध्य प्रदेश खाद्य तेल एवं तिलहन व्यापारी नियंत्रण आदेश 2022 के अंतर्गत जिले के थोक एवं फुटकर फर्मों के गोदामों की भी जांच की,खाद्य विभाग के अचानक छापा मारने से जमाखोरी करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया है, खाद्य विभाग ने चंडाल भाटा स्थित हाजी मोहम्मद- पीर मोहम्मद के फर्म में छापा मारते हुए तकरीबन 59 हजार लीटर से अधिक खाद्य तेल बरामद किया है जिसकी कीमत 88 लाख रु है इसके अलावा चंडाल भाटा में ही अखिल ट्रेडर से यहां पर भी 87 लाख रुपए का खाद्य तेल मिला है, साथ ही विजय नगर में बजाज एंड कंपनी फर्म के गोदाम में 55 हजार लीटर तेल मिला जिसकी अनुमानित कीमत 86 लाख रु से अधिक है, इस कार्यवाही में खाद विभाग ने दो करोड़ 60 लाख से अधिक का खाद्य तेल बरामद किया है, खाद विभाग की टीम ने देर रात यह बड़ी कार्यवाही की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur