जबलपुर : EOW ने बिशप पी सी सिंह को किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर EOW की टीम ने बिशप पी सी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है आज सुबह ही जबलपुर की टीम ने बिशप को नागपुर एयरपोर्ट से उस वक़्त अभिरक्षा में लिया था जब विदेश भागने की फिराक में था, टीम बिशप पर नजर बनाए हुए रखी थी, जैसे ही वह नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे पहले उन्हे अभिरक्षा में लिया गया और उसके बाद पूछताछ की गई, पूछताछ के बाद बिशप को गिरफ्तार कर लिया गया है, सोमवार देर रात तक जबलपुर EOW की टीम पी सी को जबलपुर लेकर आएगी, गौरतलब है कि जमीनों की हेराफेरी और पद के दुरुपयोग को लेकर पी सी सिंह के घर 8 सितंबर को EOW जबलपुर एसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देश के बाद टीम ने छापा मारा था जिसमें बिशप के घर से डेढ़ करोड़ नकदी और डालर सहित जमीनों के दस्तावेज, 7 लग्जरी गाड़ियां मिली थी।

जबलपुर : EOW ने बिशप पी सी सिंह को किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे

यह भी पढ़ें….जबलपुर : बिशप पी सी सिंह के मिले 128 बैंक खाते, 2 करोड़ से ज्यादा की FD भी मिली

नागपुर एयरपोर्ट से पकड़े गए बिशप पीसी सिंह के विषय मे EOW जबलपुर को अहम जानकारी मिली हैं। पूछताछ में बिशप पी.सी सिंह के कई बैंकों में खाते होना पाया गया हैं। EOW को अभी तक बिशप पी.सी सिंह के 10 एफडीआर मे 2,02,95,190 रुपए होने की जानकारी मिली हैं। इसके साथ ही बिशप सिंह के कई बैंकों में 174 खाते मिलें है, इसमें से 128 बैंक खाते पीसी सिंह और उसके परिवार वालों के नाम हैं जबकि 46 खाते शैक्षणिक संस्थाओं के होना पाया गया हैं। EOW अब इन बैंक खातों के विवरण की जानकारी जुटा रही हैं।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News