जबलपुर : ITBP के जवान का शव नर्मदा नदी में मिला, हत्या या हादसा, पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के नर्मदा नदी पर बने तिलवारा पुल के नीचे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान का शव मिला है, यह शव जमतरा कैंप से साथी जवानों के साथ आउट पास पर नर्मदा नदी किनारे घूमने गए जवान विकास गुर्जर का बताया जा रहा है, विकास आईटीबीपी जमतरा कैंप 29 बटालियन में पदस्थ था और 5 जून की दोपहर करीब 2 बजे कैंप के साथी जवानों के साथ जमतरा नदी किनारे घूमने गए थे। विकास के साथी जवान वापस कैंप लौट गए और उन्होने की बटालियन के किसी भी अधिकारी से विकास गुर्जर के मिसिंग होने की बात नहीं बताई।

यह भी पढ़ें… सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, बनेगी मंत्रियों की समिति, ये होंगे सदस्य

वही विकास के गायब होने पर जब 6 जून की शाम कैंप में पूछपरख की गई तो साथी जवानों ने बताया कि एक दिन पहले विकास गुर्जर नर्मदा नदी में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गया।आईटीबीपी के अधिकारी ने सोमवार शाम गौर पुलिस चौकी में मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने गुमइंसान कायम कर नदी में सर्चिंग अभियान शुरू किया। जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अलर्ट जारी कर आसपास के इलाकों में सर्चिंग के आदेश दिए, लापता जवान की तलाश के लिए चल रहे रेस्क्यू आपरेशन के दौरान मंगलवार सुबह करीब 9 बजे तिलवारा पुल के पास नर्मदा नदी के पानी में जवान का शव बहता हुआ मिला। जमतरा से तिलवारा पुल की दूरी करीब 5 किलोमीटर बताई जा रही है। प्राथमिक जांच में जवान के शरीर में गहरा कोई चोट का निशान नहीं दिख रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। वही पुलिस विकास गुर्जर के साथ नदी किनारे घूमने गए जवानों के जल्द बयान दर्ज करेगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur