जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में 15 दिनों के अंदर तीसरी नृशंस हत्या हो गई, गढ़ा के बजरंग नगर इलाके में में 33 साल के युवक की चाकू और धारदार हथियारों से आरोपियों ने हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक जज के बंगले में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। शनिवार की रात एक फोन आने पर बजरंग पहुंचा था जहां किसी बात पर 6 से 7 युवकों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक को बुरी तरह मारा और उसका कान भी काट डाला।
यह भी पढ़ें…100 करोड़ की लागत से भोपाल में बनेगा देश का पहला क्षेत्रीय राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र
बताया जा रहा है कि मृतक ने छोटे भाई अंकित दाहिया शनिवार देर रात सूचना मिली कि भाई श्रीकांत दाहिया लहुलूहान हालात में बजरंग नगर में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो भाई का सिर फटा हुआ था, दोनों कान कटे हुए थे। इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक श्रीकांत दाहिया डॉक्टर कॉलोनी में नेहरू नगर स्थित एक जज के बंगले में चौकीदार थे। मृतक नौकरी से घर आया हुआ था इसके बाद फोन आने पर दोस्तों से मिलने बजरंग पहुंचा था। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतक श्रीकांत दाहिया दो युवकों का विवाद निपटा रहे थे इसी दौरान दोनों युवकों की बहस उससे होने लगी। इसके बाद कुछ युवक और पहुंचे और उस पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस घटनास्थल से सीसीटीवी फूटेज भी तलाश रही है।