जबलपुर : अतिक्रमण शाखा में लगाये जायेगें सी.सी. टी.वी. कैमरे, जप्त की गई सामग्रियों की सुरक्षा के लिए गार्ड की भी होगी तैनाती

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार शहर भर में यातायात व्यवस्था सुदृण करने स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने तथा जप्त करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। कार्रवाई के दौरान जो सामग्री जप्त की जाती है उसे अतिक्रमण शाखा परिसर में रखा जाता है। अभी कुछ दिनों में शिकायतें मिली है कि अतिक्रमण शाखा परिसर से जप्त सामग्रियों की चोरी हो रही है। इस पर अंकुश लगाने तथा उसकी निगरानी के लिए विभाग में सीसीटीवी कैमरे एवं 24 घंटे सुरक्षा गार्ड की डयूटी लगाने का निगम प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़े…फोरलेन में गई जमीन, अब दर- दर की ठोंकरे खा रहे आदिवासी

अतिक्रमण निरोधी अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि अतिक्रमण विभाग से हुई जप्त सामान की चोरी की वारदात को संज्ञान में लेते हुए आयुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा इस प्रकार कि गतिविधी पर अंकुश लगाने के लिए अतिक्रमण विभाग प्रांगण में रखे जप्त सामानों की रक्षा हेतु तत्का ल सीसीटीवी कैमरे तथा एक रात्रि कालीन सुरक्षा गार्ड लगाने आदेश दिये गये साथ चोरी हुए सामान के लिए जिम्मेदार दल प्रभारी मुकेश पारस को आज अतिक्रमण दल प्रभारी के प्रभार से पृथक किया गया।

यह भी पढ़े…Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम देगी तगड़ा रिटर्न, कुछ समय में होगा बंपर लाभ, यहाँ जानें डीटेल

आयुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा निर्देश दिये गए है कि यदि व्यक्ति उसकी जप्त सामग्री को 15 दिवस के अन्दर नहीं मुक्ति कराता है तो जप्त सामग्री राजसात कर दी जावेगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सामग्री स्वामी की होगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News