जबलपुर में क्लोन चेक मामले में सीबीआई ने 5 साल बाद कोलकाता से पकड़े 3 आरोपी, 10 दिन के रिमांड पर

इस बात का खुलासा होने पर शिकायत सीबीआई तक पहुंची जांच के दौरान फर्जी वाले का खुलासा हुआ। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है हालांकि सीबीआई ने उनके नाम का खुलासा नहीं किया है।

Amit Sengar
Published on -
cbi

Jabalpur News : वर्ष 2018-19 में मध्य प्रदेश शासन और सेंट्रल गवर्नमेंट के विभिन्न विभागों के क्लोन चेक बनाकर नकली चेक को बैंक में लगाने वाले तीन आरोपियों को सीबीआई ने सोमवार को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने सरकारी विभाग को 5 करोड रुपए का चूना लगाया है। सीबीआई ने पूछताछ के लिए कोर्ट से 10 दिन की रिमांड ली है।

सीबीआई ने जांच में पाया है कि तीनों ही आरोपियों का इस फर्जीवाड़ा में पूरा गिरोह है जिसके और भी सदस्य अभी फरार है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गिरोह के साथ बैंक प्रबंधन के अलावा सरकारी विभाग के कुछ कर्मचारियों की भी मिलीभगत हो सकती है। 10 दिन की डिमांड के बाद आरोपियों से पूछता है उसके आधार पर खुलासा किया जाएगा कि उनके साथ और कितने लोग शामिल है। साथ ही सरकारी विभाग के कौन-कौन अधिकारी कि इस फर्जीवाड़े में लिप्त है। आरोपियों ने सीबीआई को बताया क्लोन चेक बनाकर नकली चेक को बैंक में लगाया गया था। चेक बिल्कुल असली नज़र आने के साथ चेक संख्या हस्ताक्षर मिलते-जुलते नजर आने पर बैंकों से करीब 5 करोड रुपए की राशि अन्य खातों में ट्रांसफर की गई थी।

10 दिन की रिमांड पर

सीबीआई के मुताबिक क्लोन चेक के जरिए केंद्र सरकार के कुछ कार्यालय से भी रकम निकाली गई थी। इस बात का खुलासा होने पर शिकायत सीबीआई तक पहुंची जांच के दौरान फर्जी वाले का खुलासा हुआ। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है हालांकि सीबीआई ने उनके नाम का खुलासा नहीं किया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News