जबलपुर : 5 घण्टे जन सुनवाई में बैठे कलेक्टर, सभी की सुनी समस्या-तुंरत किया निराकरण

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में आज कलेक्टर (Jabalpur collector) की जनसुनवाई सार्थक सिद्ध होते हुए दिखी, उम्मीद और चेहरे में न्याय की आस, कलेक्टर के प्रति विश्वास लोगो मे साफ झलक रहा था, कई साल बाद 5 घंटे तक जनसुनवाई होना, नए कलेक्टर के पास न्याय की गुहार लेकर पहुँचे लोगों चेहरे में थकान जरूरी नजर आई परंतु हौंसले की कमी नहीं दिखी, कलेक्टर डाॅ इलैयाराजा टी भी लोगों की उपेक्षाओं में खरे उतरे।

यह भी पढ़े…MP News : हाई कोर्ट ने मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, रिटायरमेंट पर यह बड़ा फैसला

कुर्सी से बगैर हिले उन्होंने सभी की समस्याएं पूरे 5 घंटे तक सुनी,आज की जनसुनवाई में पीड़ित लोगों की लंबी लाइन देखी गई। दूर-दराज से लोग न्याय पाने कलेक्ट्रेट पहुँचे बहुत ऐसे लोग थे वक्त के प्रति लापरवाह थे उनने कभी सोचा नहीं था कि उनके लेट आने के बाद कलेक्टर उनकी शिकायत सुनेंगे, कलेक्ट्रेट में चर्चा थी कि ऐसी भीड़ तत्कालीन कलेक्टर छवि भारद्वाज के समय ही नजर आई थी। इसके पहले महेशचंद्र चैधरी और एसएन रूपला के समय भी जनसुनवाई में भीड़ देखने को मिलती थी।

यह भी पढ़े…आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्र को भेजा गया रतलाम बाल संप्रेषण गृह

नवागत कलेक्टर का डर कहे या फिर कुछ और। सारे विभाग के प्रमुख अधिकारी जनसुनवाई में नजर आए। इससे पहले ऐसा होता था कि कुछ विभाग के अधिकारी पहुँचते थे और कुछ के नहीं। मजेदार बात यह है कि कलेक्टर ने जनसुनवाई में पहंुचे सारे अधिकारियों से जिन शिकायतों का निराकरण तत्काल में होना था उसमें देरी नहीं की, नवागत कलेक्टर पर लोगो ने भरोसा किया है लोगों को मालूम है कि कलेक्टर से न्याय मिलेगा, लोगों के मंशानुरूप कलेक्टर ने काम भी किया है जितनी शिकायतें जनसुनवाई में पहंुची सबको ध्यान से सुना कुछ का निराकरण भी किया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News