जबलपुर : योगमणि इंस्टीयूट में हुआ कोरोना बम विस्फोट, एक दर्जन से ज्यादा लोग निकले संक्रमित

Amit Sengar
Published on -
mp corona

जबलपुर,संदीप कुमार। कोरोना की तीसरी लहर के बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना का विस्फोट हुआ जहां पर की एक संस्था में पदस्थ एक दर्जन से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, बताया जा रहा है कि यह संस्था भाजपा नेता की है इधर संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन कर दिया है।

यह भी पढ़े…Ujjain News : घटिया क्वालिटी का निर्माण पड़ा भारी, सब इंजीनियर निलंबित

जबलपुर : योगमणि इंस्टीयूट में हुआ कोरोना बम विस्फोट, एक दर्जन से ज्यादा लोग निकले संक्रमित

जानकारी के मुताबिक जबलपुर के योगमणि इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग जामदार हाॅस्पिटल में आज कुछ स्टाफ के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने से छात्रों में हड़कंप मच गया, संक्रमितों का इलाज जारी है,जबलपुर नगर निगम ने भवन को सैनीटाइज कर किसी को भी न जाने का बोर्ड लगा दिया है,मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रत्नेश कुररिया ने संस्था में कार्यरत समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों से टेस्ट कराने को कहा है, संस्था में करीब एक दर्जन विद्यार्थी कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। सभी विद्यार्थियों के सेंपल लिए जाएंगे।

यह भी पढ़े…सांसद प्रज्ञा सिंह का बयान, कम मात्रा में पी गई शराब करती है औषधि का काम

हालांकि काॅलेज प्रबंधन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, घबराने की कोई बात नहीं है। एहतियात की दृष्टि से छात्रों के आग्रह पर उन्हें सुरक्षित घर जाने दिया गया है और सलाह दी गयी है कि वे आइसोलेट रहें और कोई लक्षण आने पर नजदीकी केंद्र पर जा कर जाँच करवाएं।अधिकारियों के निर्देश पर संस्था 7 दिन के लिये कर दी गयी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News