Sat, Dec 27, 2025

जबलपुर : एसबीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर का कार में मिला शव, 3 दिन पहले ही कटनी से हुआ था ट्रांसफर

Written by:Harpreet Kaur
Published:
जबलपुर : एसबीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर का कार में मिला शव, 3 दिन पहले ही कटनी से हुआ था ट्रांसफर

जबलपुर, संदीप कुमार। कटनी से दो दिन पहले ट्रांसफर होकर जबलपुर आए उप-शाखा प्रबंधक की कार में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बैंक अधिकारी की लॉक कार में लाश मिला हैं। डिप्टी मैनेजर का नाम नीलेश सिंह हैं। जानकारी के मुताबिक जबलपुर के एसबीआई विजय नगर के पास कुछ लोगों को एक खड़ी कार में शव देखा जिसके बाद विजय नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें… IMD Alert : UP-उत्तराखंड सहित 12 राज्यों में बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट, मंगलवार से बनेगा लो प्रेशर, 5 राज्यों में बढ़ेगा तापमान, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

थाना प्रभारी विजय नगर संदीपिका ठाकुर के मुताबिक विजयनगर एसबीआई ऑफिस के नजदीक कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 0617 से एक शव को बरामद किया गया है। जिसकी सूचना बैंक कर्मियों के द्वारा दी गई थी। शव बरामद करने के दौरान कार बाहर से लॉक थी। जिसके बाद एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मृतक का 2 दिन पहले ही कटनी से ट्रांसफर हुआ था। बताया जा रहा है मृतक शराब का आदी था। विजय नगर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया हैं। और जाँच शुरू कर दी है।