Sun, Dec 28, 2025

जबलपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज के डॉक्टर दंपति नौकरी से बर्खास्त

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
जबलपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज के डॉक्टर दंपति नौकरी से बर्खास्त

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट।  नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज के प्रोफेसर अशोक साहू और आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी के पूर्व परीक्षा नियंत्रक तृप्ति गुप्ता को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है, यह आदेश डीन द्वारा जारी कर दिया गया है। यह दम्पत्ति लगातार विवादों में रहे है।

यह भी पढ़ें… BCCI अध्यक्ष पद से Sourav Ganguly को हटाए जाने के मामले में हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, दायर की गई याचिका

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज के दम्पत्ति पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था, राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने पिछले दिनों डाक्टर दम्पत्ति के घर इस मामलें में छापेमारी की, मेडिकल कालेज में पदस्थ डाक्टर अशोक साहू और उनकी डाक्टर पत्नी तृप्ति गुप्ता की वैध स्त्रोत से प्राप्त कुल आय 3 करोड़ 15 लाख 13 हजार 308 रुपये है, लेकिन छापेमारी में 5 करोड़ 44 लाख 22 हजार 521 रुपये की चल अचल संपत्ति का पता चला था।