बिजली विभाग के संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया ऐलान, जानें

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में रोशनी के महापर्व दीपावली के पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने एक बार फिर आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। कई सालों तक सरकार की सेवा करने के बाद भी बिजली महकमे के संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। चुनाव के पहले सरकार ने इनके नियमितीकरण से लेकर संविलियन का वादा किया था बावजूद इसके न तो सरकार अपने वादे को पूरा कर पा रही है और न ही इनकी मांगों पर गौर किया जा रहा है।

यह भी पढ़े…जब डेटिंग एप पर चूहे ने बनाई प्रोफाइल, इस तरह उड़ा मजाक


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”