जबलपुर- नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन मामला, विश्व हिंदू परिषद ने सरबजीत मोखा से तोड़ा नाता

जबलपुर, संदीप कुमार। नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir) की खरीद फरोख्त में सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा का नाम सामने आने के बाद अब जहाँ पुलिस ने उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने भी उन्हें संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि सरबजीत सिंह मोखा जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद के नर्मदा जिला के अध्यक्ष थे।

अलीराजपुर में आईजी की समझाइश के बाद टली 400 शादियां

विहिप ने संगठन से किया बाहर
नकली इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त मामले में विश्व हिंदू परिषद ने निजी अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा को संगठन के सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया है। उनके खिलाफ ओमती थाना पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद विहिप प्रांत मंत्री राजेश तिवारी ने उन्हें हर दायित्व से मुक्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सरबजीत सिंह मोखा का नाम जैसे ही नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लेनेदेन में आया तो लोगों में भारी आक्रोश उत्पन्न होने लगा और लोग अपनी प्रतिक्रिया तक जाहिर करने लगे।

विचार विमर्श करने के बाद लिया गया निर्णय, हटा दिया जाए मोखा को
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री के अनुसार कोरोना संक्रमण की वजह से बैठक नहीं हो रही है। संगठन मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूरे प्रकरण को लेकर विचार विमर्श किया गया है। जिसके बाद निर्णय लिया गया है कि मोखा को सभी दायित्व से मुक्त कर दिया जाए।

नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन मामले में नाम आने के बाद लिया गया निर्णय
नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन मामले में एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। चर्चा है कि पहले सीने में दर्द, फिर खुद को कोरोना पाॅजिटिव बताकर बचाव का रास्ता ढूंढ़ने के बाद वह फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक मोखा ने अब अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट की शरण भी ले ली है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को जबलपुर प्रवास के दौरान साफ कह दिया है कि इस मामले में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News