जबलपुर : पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश के खिलाफ एफआईआर, बर्थ सर्टिफिकेट से छेड़छाड़ का मामला

indore

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के सिविल लाइन थाने में सत्र न्यायाधीश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, थाना प्रभारी रमेश कौरव ने बताया कि हाईकोर्ट के प्रशासनिक अधिकारी विपिन चंद्र गुप्ता ने पूर्व जिला एंव सत्र न्यायाधीश राधेश्याम मुड़िया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई हैं। शिकायत में पुलिस को बताया गया हैं कि उन्होंने अपने बर्थ सर्टिफिकेट से छेड़छाड़ की थी। पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधेश्याम पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी जन्मतिथि जो कि 10 फरवरी 1960 की हैं उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए 10 फरवरी 1966 कर दी थी।

यह भी पढ़ें…. सतना में कुपोषित बच्ची का मामला, सीएम के निर्देश पर जागा प्रशासन

पूर्व जिला एंव सत्र न्यायाधीश के खिलाफ गलत जन्मतिथि बताकर न्यायाधीश बनने पर हाईकोर्ट के प्रशासनिक अधिकारी विपिन चंद्र गुप्ता ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई हैं, जानकारी के मुताबिक राधेश्याम एक मामले में पहले ही बर्खास्त हो गए हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव ने बताया कि पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधेश्याम मडिया ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर न्यायाधीश बने थे। बताया जा रहा हैं, जब वह कटनी जिले में पदस्थ थे उस समय किसी मामले को लेकर उन पर कार्रवाई करते हुए बर्खास्त किया गया था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur