Sat, Dec 27, 2025

Jabalpur News : खाद्य एवं औषधि अधिकारी अमरीश दूबे पर EOW का शिंकजा, कार्रवाई जारी

Written by:Ayushi Jain
Published:
Jabalpur News : खाद्य एवं औषधि अधिकारी अमरीश दूबे पर EOW का शिंकजा, कार्रवाई जारी

Jabalpur News : जबलपुर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि खाद्य एवं औषधि अधिकारी अमरीश दूबे के जबलपुर समेत सागर वाले घर पर EOW ने छापेमारी की है। दरअसल, आए से अधिक संपत्ति होने की खबर पर आज EOW ने रेड मारी है। छापेमारी के दौरान विभाग की टीम को आय से 600 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली। अभी टीम दस्तावेज़ो को खंगाल रही है।

जानकारी के मुताबिक, खाद्य एवं औषधि अधिकारी अमरीश दूबे के पास जबलपुर में 90 लाख का आलीशान ट्रिप्लेक्स है। इतना ही नहीं उनके शुगर मिल में 90 लाख के इन्वेस्टमेंट के दस्तावेज़ प्राप्त हुए हैं। शताब्दीपुरम में 2400 स्क्वायरफीट का 65 लाख क़ीमत का प्लाट मिला है। इसके साथ ही टीम को नरसिंहपुर में दो प्लॉट, एक बैंक लॉकर की जानकारी मिली।

अभी टीम द्वारा नरसिंहपुर में भी जांच की जा रही हैं। इतना ही नहीं बैंक के लॉकरों की भी जांच की जाएगी। वहीं बाकि दस्तावेजों की भी तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि खाद्य एवं औषधि अधिकारी अमरीश दूबे की 2008 में नियुक्ति हुई थी। उसके बाद 2011 में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ज़िम्मेदारी उन्हें मिली थी। वह जबलपुर ज़िले में पदस्थ रहे है। अभी वह सागर में पोस्टिंग पर थे।