जबलपुर : दिल्ली में भी होगी पूर्व बिशप पीसी सिंह की जांच, EOW टीम रवाना

जबलपुर, संदीप कुमार। जेल में बंद बिशप पीसी सिंह के कुछ अन्य कारनामों का भी खुलासा हो सकता है, जिसके लिए जबलपुर ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देश पर टीम दिल्ली रवाना हुई है। जबलपुर EOW की टीम सीएनआई भवन मे पी.सी सिंह के कमरे की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि पी.सी सिंह अपनी कई अन्य गतिविधिया चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के दिल्ली स्थित भवन से भी संचालित करता था। बिशप पीसी सिंह को सीएनआई में कमरा आवंटित किया गया था।

यह भी पढ़ें…. दमोह : CM शिवराज की मॉर्निंग क्लास, अधिकारियों को निर्देश-किसी भी कीमत पर ज़ीरो टोरलेंस की नीति अपनाएं

जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम दिल्ली में आज सीएनआई के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगी साथ ही बिशप को आवंटित किए गए कमरे की भी जांच की जाएगी। जबलपुर EOW ने हाल ही में सीएनआई के पूर्व जनरल सेक्रेटरी डेनिस लाल से पूछताछ के दौरान इस बात की पुष्टि की थी कि दिल्ली में भी वह अपने कमरे से कई गतिविधि संचालित करता थ। जांच के दौरान टीम ने पूर्व जनरल सेक्रेटरी डेनिश लाल से सोसाइटी चुनाव और पी.सी सिंह से संबंधित कई दस्तावेज मांगे थे जिसे वह पेश नहीं कर पाया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur