जबलपुर को मिला इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) स्मार्ट सिटी को उसके द्वारा किए गए 2020 के कार्यो के लिए भारत सरकार द्वारा आईसेक कॉन्टेस्ट 2020 (ISEC Contest 2020) के प्रतियोगिता में जबलपुर स्मार्ट सिटी (Jabalpur Smart City) को इंडिया स्मार्ट सिटीज का अवार्ड गुजरात के सूरत में एक समारोह के दौरान दिया गया है। यह पुरूस्कार जबलपुर स्मार्ट सिटी की सी.ई.ओ. निधि सिंह राजपूत ने प्राप्त किया है, पुरूस्कार प्राप्त करने के दौरान सी.ई.ओ.निधि सिंह राजपूत के साथ पूर्व सी.ई.ओ. आशीष पाठक, सहायक आयुक्त संभव अयाची, वित्त अधिकारी अनुज अग्रवाल, तकनीकी अधिकारी अर्पित नेमा,भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े…युवती के अपहरण मामले में फरियादी पर इसलिये लिया जा सकता है एक्शन !

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”