जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) स्मार्ट सिटी को उसके द्वारा किए गए 2020 के कार्यो के लिए भारत सरकार द्वारा आईसेक कॉन्टेस्ट 2020 (ISEC Contest 2020) के प्रतियोगिता में जबलपुर स्मार्ट सिटी (Jabalpur Smart City) को इंडिया स्मार्ट सिटीज का अवार्ड गुजरात के सूरत में एक समारोह के दौरान दिया गया है। यह पुरूस्कार जबलपुर स्मार्ट सिटी की सी.ई.ओ. निधि सिंह राजपूत ने प्राप्त किया है, पुरूस्कार प्राप्त करने के दौरान सी.ई.ओ.निधि सिंह राजपूत के साथ पूर्व सी.ई.ओ. आशीष पाठक, सहायक आयुक्त संभव अयाची, वित्त अधिकारी अनुज अग्रवाल, तकनीकी अधिकारी अर्पित नेमा,भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े…युवती के अपहरण मामले में फरियादी पर इसलिये लिया जा सकता है एक्शन !
सी.ई.ओ. निधि सिंह राजपूत ने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट (आईसेक-2020) अवार्ड जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की है, देशभर की राउंड-1 स्मार्ट सिटीज में जबलपुर को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने बताया कि सूरत, गुजरात में इस अवार्ड से जबलपुर को सम्मानित किया गया है, केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा सूरत, गुजरात में आयोजित स्मार्ट सिटीजः स्मार्ट अर्बनाइजेशन कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सोमवार को यह अवार्ड स्मार्ट सिटी के मिशन डायरेक्टर कुणाल कुमार और सूरत की महापौर द्वारा प्रदान किया गया है।
यह भी पढ़े…पेंशनर्स के पेंशन पर आई बड़ी अपडेट, भुगतान राशि को लेकर वित्त विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
गौरतलब है कि 25 जून 2021 को, स्मार्ट सिटी मिशन एवं अन्य मिशनों अमृत और पी.एम.ए.वाय. योजनाओं के साथ लॉन्च के सफल 6 साल पूरे करने पर केन्द्रीय मंत्री आवास एवं शहरी विकास विभाग हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट 2020, डेटा मैच्योरिटी असेसमेंट फ्रेमवर्क और क्लाइमेट स्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क के तहत कई श्रेणियों के परिणामों की घोषणा की गई थी, इसमें जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट 2020 (आईसेक) में राउंड वन की स्मार्ट सिटीज में देश में तीसरे स्थान पर विजेता बनकर यह स्थान प्राप्त किया,इस अवार्ड में पहले में इंदौर दूसरे स्थान पर सूरत आया है।