Sun, Dec 28, 2025

जबलपुर : अधिवक्ता की मौत का मामला, नाराज वकील आज नहीं करेंगे हाईकोर्ट में पैरवी

Written by:Harpreet Kaur
Published:
जबलपुर : अधिवक्ता की मौत का मामला, नाराज वकील आज नहीं करेंगे हाईकोर्ट में पैरवी

जबलपुर, संदीप कुमार। अधिवक्ता अनुराग साहू की मौत को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है , आज एक बार फिर वकीलों ने चेतावनी स्वरूप कोर्ट में पैरवी न करने का फैसला लेते हुए हड़ताल कर दी है, जिसके कारण जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में मंगलवार को किसी भी तरह का कानूनी काम नहीं होगा।

यह भी पढ़ें ….Mahakal Lok LIVE Update : PM Modi आज देश को समर्पित करेंगे ‘महाकाल लोक’, 40 देशों में प्रसारण, महा इवेंट पर जानें पल-पल की अपडेट

जिला अधिवक्ता संघ, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता अनुराग साहू के आत्महत्या मामले की जांच पूरी ना होने के कारण निर्णय लिया है कि आज हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में सभी वकील हड़ताल पर रहेंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा के मुताबिक शुक्रवार को सभी अधिवक्ता संघ ने एस.पी को ज्ञापन देकर 48 घंटे के भीतर अधिवक्ता अनुराग साहू आत्महत्या मामले में जांच पूरी करने की मांग की थी। रविवार को भी अधिवक्ता संघ ने एसपी से मुलाकात की, इस दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि अभी इस पूरे घटनाक्रम की जांच चल रही है, कुछ अधिवक्ताओं का बयान होना शेष है। अधिवक्ता अनुराग साहू की जांच को लेकर वकीलों ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस पूरे मामले में हीला-हवाली कर रही है, जांच में लगातार देरी हो रही है जिससे जांच प्रभावित हो सकती है, लिहाजा अधिवक्ता संघ ने मांग की है कि अधिवक्ता अनुराग साहू के मामले में सीबीआई या फिर न्यायिक जांच करवाई जाए।