MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते बीज निगम सीड इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Written by:Amit Sengar
Published:
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते बीज निगम सीड इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Jabalpur Corruption News : लोकायुक्त की टीम ने आज एक बार फिर सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, ट्रेपिंग की ये कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने की है लोकायुक्त ने बीज प्रमाणीकारण अधिकारी को बीज व्यापारी से 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तान्या बीज उत्पादक समिति के अध्यक्ष शिवनाथ पुत्र रामकरण चंद्रवंशी उम्र 38 वर्ष ने बताया है कि गेहूं के एक हजार क्विंटल बीज के प्रमाणीकरण और टैग जारी करने के लिए बीज निगम कार्यालय में पदस्थ बीज प्रमाणीकरण अधिकारी (सीड इंस्पेक्टर) ने प्रति क्विंटल 30 हजार रुपये की दर से रिश्वत मांगी गई थी। इस पर व्यापारी ने कुल 20 हजार रुपये देने की बात कही। जिसकी शिकायत व्यापारी ने सात नवंबर काे जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से की थी।

रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने बीज प्रमाणीकरण अधिकारी तृष्णा चौहान को ट्रेप करने की योजना बनाई और योजना के तहत आज 12 दिसंबर को फरियादी को लेकर बीज निगम कार्यालय सिवनी पहुंच गए।

फरियादी और रिश्वतखोर बीज प्रमाणीकरण अधिकारी के बीच हुई बातचीत के आधार पर फरियादी शिवनाथ रिश्वत की राशि 20 हजार रुपये के साथ बीज निगम कार्यालय सिवनी पहुंचा और उसने वो राशि सीड इंस्पेक्टर तृष्णा चौहान को जैसे ही दी इशारा मिलते ही पहले से तैयार लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

Seoni Seed Inspector

बीज निगम कार्यालय सिवनी में लोकायुक्त के रेड से हडकंप मच गया वहां मौजूदा स्टाफ हडबडा गया और यहाँ वहां भागने लगा, लोकायुक्त ने बीज प्रमाणीकरण अधिकारी तृष्णा चौहान से रिश्वत की राशि 20 हजार रुपये जब्त कर ली और उनके हाथ धुलवाए तो वे गुलाबी हो गए जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचर निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट