जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन पर ओपन वेब एक्सचेंज के माध्यम से पूरे भारत में ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले कुख्यात सटोरिये सतीश सनपाल का ‘‘लुक आउट सर्कुलर’’ जारी किया गया है, बताया जा रहा है कि सतीश सनपाल दुबई में रहकर ओपन वैब पर 6 एक्सचेंज के माध्यम से 1- sat exch 2- bet 365 3- 91 exch 4- sat sport 5- abudhabi v deccan gladiators 6- jugnu 555 सभी प्रकार के खेलों का सट्टा पूरे भारत में बुकियों के माध्यम से ऑन लाईन खिलवाता है, जिसकी पेमेंट अधिक्तर ऑन लाईन बेनामी फर्मो के खातों में खेल के पूर्व डिपाजिट करायी जाती है, साथ ही कलेक्शन एजेंटों के द्वारा सट्टे से सम्बंधित रकम का लेन देन किया जाता है।
यह भी पढ़ें…. भोपाल : नगर निगम की अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला
थाना मदनमहल के सट्टा एक्ट के प्रकरण की विवेचना के दौरान राईट टाउन के आर.के. टावर के चेम्बर नम्बर 203, 204 में दबिश दी गयी तो वहाँ से नगद 21 लाख 55 हजार 600 रूपये, तथा अलमारी कें अंदर 27 नग विभिन्न कम्पनियों की सील, 3 ऋण पुस्तिका, 07 नोटपैड जिसमें सट्टे के लेनदेन के लाखों का हिसाब-किताब 34 नग चेक बुक, प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात आदी रखे हुये मिले थे जिन्हें जप्त करते हुये विभिन्न बैंक में जमा रकम 2 करोड़ 10 लाख रूपये सीज्ड कराये गये थे। प्रकरणों में कुख्यात सटोरिया सतीष सनपाल पिता रामचन्द्र सनपाल उम्र 36 साल निवासी आदर्श नगर फरार हैं, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के द्वारा ब्यूरो आफ इमिग्रेशन (बी.ओ.आई) को लुक आउट सर्कुलर जारी करने हेतु पत्र लिखा गया था, लिखे गये पत्र के तारतम्य में ब्यूरो आफ इमिग्रेशन (बी.ओ.आई) द्वारा फरार कुख्यात सटोरिये सतीश सनपाल ‘‘लुक आउट सर्कुलर’’ जारी किया गया है। गौरतलब है कि ‘‘लुक आउट सर्कुलर’’ ( LOC ) का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं (जैसे अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डों, समुद्री क्षेत्र/बंदरगाहोैं ) पर फरार अपराधियों का पता लगाने के लिये इस्तेमाल किया जाता है, इससे फरार अपराधी विदेशों में बार्डर या एयरपोर्ट पर पकड़े जाते है।