जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश का पहला डेयरी स्टेट का आज जबलपुर (jabalpur) के खमरिया गाँव मे लोकार्पण किया गया, यह डेयरी स्टेट 50 एकड़ में फैला हुआ है जहाँ कि परिसर में 70 प्लाट डेयरी संचालकों को मिलेगा,इस डेयरी स्टेट का उद्घाटन पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने किया, विशिष्ट अतिथि के तौर पर अध्यक्ष कार्य परिषद मप्र गोपालन एवं गौ संवर्धन बोर्ड स्वामी अखिलेश्वनंद गिरि के साथ राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष जसवंत जाटव मौजूद थे।
यह भी पढ़े…शिवराज सरकार की बड़ी योजना, 465 गांव को मिलेगा लाभ, 603 करोड़ की लागत से कार्य का संचालन शुरू
इस डेयरी परिसर में 10 हजार से ज्यादा पशु रखे जा सकते हैं, डेयरी से निकलने वाली गोबर से यहां बिजली बनाने का प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है, 50 पैसे प्रति वर्गफीट और 40 हजार रुपए धरोहर राशि लेकर 10 वर्षों तक के लिए यहाँ पर प्लाट आवंटित किया गया है, जबलपुर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर नीमखेड़ा के पास खमरिया में ये डेयरी स्टेट विकसित किया गया है, 2010-11 में इसी परियोजना के लिए नगर निगम ने 125 करोड़ की राशि मांगी थी, मप्र राज्य पशुधन और कुक्कुट विकास निगम ने इसे 10 करोड़ रुपए में तैयार किया है, परिसर में 2 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी और 200 घन मीटर क्षमता का गोबर गैस प्लांट भी बनाया गया है।