जबलपुर : 10 करोड़ रुपए में तैयार किया गया मध्यप्रदेश का पहला डेयरी स्टेट

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश का पहला डेयरी स्टेट का आज जबलपुर (jabalpur) के खमरिया गाँव मे लोकार्पण किया गया, यह डेयरी स्टेट 50 एकड़ में फैला हुआ है जहाँ कि परिसर में 70 प्लाट डेयरी संचालकों को मिलेगा,इस डेयरी स्टेट का उद्घाटन पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने किया, विशिष्ट अतिथि के तौर पर अध्यक्ष कार्य परिषद मप्र गोपालन एवं गौ संवर्धन बोर्ड स्वामी अखिलेश्वनंद गिरि के साथ राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष जसवंत जाटव मौजूद थे।

यह भी पढ़े…शिवराज सरकार की बड़ी योजना, 465 गांव को मिलेगा लाभ, 603 करोड़ की लागत से कार्य का संचालन शुरू


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”