जबलपुर।
मध्य प्रदेश में मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक पूरे प्रदेश में 53.50 फीसदी मतदान हुआ है। बालाघाट की 3 सीटों पर जहां दोपहर 3बजे तक मतदान होना था वहां 65% वोटिंग हुई। पूरे प्रदेश में कई जगह EVM खराब होने की शिकायतें मिलीं। धार और ग्वालियर चंबल संभाग में कुछ जगह से झड़प, EVM में तोड़फोड़ और फायरिंग तक की गयी। इसी बीच जबलपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता मतदान करने के लिए परेशान होते रहे । सिंगल वोटिंग मशीन होने के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वही कई मतदाता लंबी लाइन देखकर वापस लौट रहे हैं।इसी बीच अपनी बारी का इंतज़ार कर रहीं महिलाएं व्यवस्था से नाराज़ भी दिखीं।
बताते चले कि चुनाव आयोग के मुताबिक बालाघाट की परसवाड़ा, लांजी और बैहर सीट के लिए 65 फीसदी मतदान हुआ। नक्सल प्रभावित बालाघाट ज़िले की इन तीन सीटों के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बड़े तक मतदान हुआ। बाक़ी पूरे प्रदेश में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान हो रहा है। बैहर में 66%, लांजी में 64% और परसवाड़ा में 68% फीसदी मतदान हुआ। भोपाल में दोपहर 3 बजे तक 56%, ग्वालियर 50%, बैतूल 57, झाबुआ में 54, विदिशा में 44 फीसदी मतदा दर्ज किया गया। वही पूरे प्रदेश में जगह-जगह EVM ख़राब होने की शिकायतें मिलीं, जिसके बाद कुल 1545 EVM बदली गई है। 383 कंट्रोल यूनिट बदली गई हैं, 563 बैलेट यूनिट बदली गईं, मॉकपोल के दौरान 732 वीवीपैट बदली गईं थीं।