Mon, Dec 29, 2025

JABALPUR-मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की तेज रफ्तार कार ऑटो को टक्कर मारने के बाद दुर्घटनाग्रस्त, तीन गंभीर

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
JABALPUR-मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की तेज रफ्तार कार ऑटो को टक्कर मारने के बाद दुर्घटनाग्रस्त, तीन गंभीर

Jabalpur- Minister Prahlad Patel’s Son’s Car Crashes : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे की कार जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो हो गई, कार एक ऑटो को जोरदार टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खंबे से जा टकराई, घटना में कार सवार एयरबैग खुलने से बाल-बाल बच गए, लेकिन वही कार की टक्कर से ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेज रफ्तार थी कार 

जबलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के पास केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल पटेल की एसयूवी कार शनिवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके सभी एयरबैग खुल गए वहीं कार की चपेट में आने से ऑटो में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये इस सड़क हादसे की सूचना पर गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को मेडिकल में भर्ती करवा कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हादसे के वक़्त कौन-कौन था कार में, पुलिस लगा रही पता 

हालांकि इस हादसे के वक्त कार में प्रबल पटेल थे या नहीं, इसकी जानकारी देर रात तक पुलिस को नहीं लग पाई गढ़ा टीआई बृजेश मिश्रा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल की कार एमपी 20 सीके 0111 पिसनहारी की मढिया से भेड़ाघाट बाइपास की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से ऑटो एमपी 20 आर 3394 आ रहा था मेडिकल ब्यॉज हॉस्टल के सामने स्थित अस्पताल के गेट के पास ऑटो चालक ने अचानक ऑटो मोड़ दिया जिस कारण तेज रफ्तार कार पहले तो ऑटो से टकराई और फिर एक पोल से टकरा गई कार की रफ्तार अधिक होने के कारण उसके सभी एयरबैग खुल गए थे घटना के बाद कार सवार जैसे-तैसे कार से उतरे और वहां से निजी अस्पताल चले गए इधर ऑटो में सवार 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है कार में केन्द्रीय मंत्री के बेटे थे या नहीं और कार को कौन चला रहा था, पुलिस जांच कर इसका पता लगा रही है

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट