जबलपुर : EOW की जांच में पूर्व बिशप पी.सी सिंह के और कारनामे उजागर

जबलपुर, संदीप कुमार। पूर्व बिशप पी.सी सिंह के कारनामे परत दर परत खुल रहें हैं। जेल में बंद पी.सी की सिंह में जांच में खुलासा हुआ है कि उनके दो स्कूलों को सरकारी अनुदान मिल रहा था। ईओडब्ल्यू की जांच में यह भी सामने आया हैं कि जबलपुर के सतपुला और दमोह में संचालित स्कूलों को सरकार की तरफ से अनुदान मिल रहा था।

यह भी पढ़ें…. Mandsaur : तुलसीदास जी के लिए यह क्या बोल गए प.प्रदीप मिश्रा, लोगों ने ली आपत्ति

ईओडब्ल्यू अब दोनों स्कूलों के दस्तावेज खंगाल रही है। जांच के दौरान ईओडब्ल्यू ने अपना दायरा भी बढ़ाया है। बताया जा रहा है कि बिशप पी.सी सिंह के कई और करीबियों के खिलाफ भी ईओडब्ल्यू को पुख्ता सुराग मिले हैं। ईओडब्ल्यू की टीम ने सोसायटी के ट्रेजरार क्लेमेंस को भी तलब कर पी.सी सिंह के चेयरमैन बनने के बाद से अब तक किए गए प्रत्येक ट्रांजैक्शन की जानकारी मांगी है। ट्रेजरार क्लेमेंस को ईओडब्ल्यू ने सोमवार को अपने ऑफिस में तलब किया है जहां वह सोसायटी द्वारा संचालित जबलपुर और दमोह के स्कूलों के दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा ईओडब्ल्यू ने दोनों स्कूलों को के प्रिंसिपल को भी पूछताछ के लिए सोमवार को तलब किया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur