जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट ने आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश जा रहे गांजे से भरे एक ट्रक को जप्त किया है, गांजे के तस्कर मुरमुरा की बोरी के पीछे गाँजा को छुपा कर रखे थे, मुखबिर की सूचना पर जबलपुर पुलिस ने बरगी से ट्रक को जप्त किया है, पुलिस ने ट्रक चला रहे राजेंद्र यादव और कंडक्टर राघवेंद्र पांडे को भी गिरफ्तार किया है, ट्रक से जप्त किए गांजे की कीमत 1000000 रु से अधिक की बताई जा रही है,तस्कर इतने शातिर थे कि पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने मुरमुरा की करीब 200 बोरियों के पीछे 30 गांजे की बोरी छिपाकर रखी हुई थी,
यह भी पढ़े…जबलपुर : पूर्व मंत्री समेत समर्थक पहुंचे भोपाल, प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
आईजी उमेश जोगा को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद उन्होंने बरगी पुलिस को अलर्ट किया और जब सिवनी तरफ से ट्रक जबलपुर आ रहा था उसी दौरान रोककर ट्रक की चेकिंग की तो उसमें करीब 1000000 रुपए का 600 किलो गांजा मिला, बरगी थाना पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास 4 मोबाइल और करीब 4000 रु नकद भी बरामद किए हैं, गौरतलब है कि जबलपुर रेंज के आईजी उमेश जोगा की तैनाती के बाद से लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।