Jabalpur News : टी-ट्रवेंटी वर्ल्डकप क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिलाते 9 सटोरिये गिरफ्तार

पुलिस ने19 नग मोबाइल, 03 लैपटॉप, 01 वाईफाई राउटर, 01 टी व्ही, तथा 02 नोट बुक जिसमें सट्टे की लाखों रूपये की लगाई- खाईबाजी का हिसाब-किताब जप्त किया है।

Amit Sengar
Published on -
Police Arrest Crime

Jabalpur News : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के माढोताल थाना पुलिस की टीम अंतरराज्यीय सट्टा गैंग का खुलासा करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 9 सटोरियों को पकडा गया है। पुलिस ने 19 मोबाईल, 3 लैपटाप, 1 टीव्ही एवं नगद 10 हजार 490 रूपये जप्त किए है।

क्या है पूरा मामला

माढेाताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संस्कार सिटी माढोताल में जयकुमार रावत के घर में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खिला रहे है सूचना पर जयकुमार रावत के घऱ के बाहर से एक व्यक्ति तेजी से दोडते हुए अंदर जाते हुए दिखा जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने जयकुमार रावत के घर के अंदर दबिश दी। जहाँ घर के अंदर कमरे में 08 लोग टी व्ही पर टी ट्वेंटी मैच देखकर मोबाईल व नोट बुक में कुछ लिख रहे थे, तत्काल मोबाईल व नोट बुक को चैक किया गया तो मोबाईल के व्हाट्सअप में व नोट बुक व कुछ पेजों में सट्टे के पैसो के लेनदेन का हिसाब किताब लिखा होना पाया गया। सभी ने नाम पता पूछने पर अपने नाम (1) सोनू कुमार मुखिया पिता चलित्तर मुखिया उम्र 23 वर्ष निवासी मोहन बहेरा थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार (2) मनीष कुमार पिता गुलाब चंद उम्र 25 साल निवासी मरधा थाना मरधा जिला गाजीपुर उ.प्र (3)अजय कुमार पिता राजकुमार मुखिया उम्र 20 साल निवासी मिरजापुर थाना दरभंगा बिहार (4) सुमित सेनी पिता बच्चन सेनी उम्र 22 साल निवासी अलदार पगारी जमालपुर बिहार (5) सतीश कुमार उर्फ गोलू पिता राजेश कुमार गुप्ता उम्र 23 साल निवासी बोरी थाना कमसाबाद जिला गाजीपुर (6) अमरजीत कुमार साहनी पिता संतोष साहनी उम्र 24 साल निवासी फुलवडिया थाना मनीगाझी जिला दरंभंगा बिहार (7) सोनू मुखिया पिता महेन्दर मुखिया उम्र 18 साल निवासी रमोली थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार (8) अशोक मुखिया पिता गन्नू मुखिया उम्र 28 साल निवासी मथोर थाना अल्लीलगर जिला दरभंगा बिहार (9) रवि जायसवाल पिता बब्लू जायसवाल उम्र 19 साल निवासी रोजा थाना गाजीपुर जिला गाजीपुर उ.प्र का होना बताए।

jabalpur news

सभी ने पूछताछ पर ऑन लाईन सट्टा खिलवाना स्वीकार किया। सभी से कुल 19 नग मोबाइल, 03 लैपटॉप, 01 वाईफाई राउटर, 01 टी व्ही, तथा 02 नोट बुक जिसमें सट्टे की लाखों रूपये की लगाई- खाईबाजी का हिसाब-किताब लिखा हुआ है, एव 10490/रू नगद जप्त करते हुये जो सभी के विरूद्ध धारा 3/4, 4(क) सट्टा अधिनियम का अपराध दर्ज करते हुए पूछताछ की जा रहीं है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News