Jabalpur News : झारखंड से आई एक महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एक परिवार पर उसकी खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए महिला को प्रताड़ित करने की शिकायत सीएसपी से की है। जबलपुर के अधारताल में रहने वाली महिला ने बताया कि वह झारखंड की रहने वाली है।
यह है मामला
महिला का आरोप है कि इसे 1 लाख रूपये देकर झारखंड से खरीदा गया था। जिसके बाद 3 महीने तो अच्छे से रखा गया लेकिन उसके बाद उसके साथ पति आशीष जैन, ससुर अशोक जैन और सास, ननद द्वारा इसके साथ लगातार मारपीट की जा रही है और उसके पास मौजूद 8 लाख भी छीन लिए है। महिला का ससुराल वालों पर आरोप है कि उसे एक दलाल के माध्यम से खरीद कर लाए थे जिसके बाद अभी लगातार उससे मारपीट करते हुए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।
पीड़ित महिला अपनी आप बीती सुनाने अधारताल थाने पहुंची थी लेकिन महिला की बात जब पुलिस थाने में किसी ने नहीं सुनी तो वह एसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने पुलिस के आला अधिकारियों को अपनी व्यथा सुनाई। गौरतलब है कि यह मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से भी जुड़ा लग रहा है महिला द्वारा अपने ससुराल पक्ष पर उसकी खरीद करने का आरोप भी लगाया जा रहा है इसलिए इस पूरे मामले की जांच बहुत जरूरी है जिसमें मानव तस्कर भी सामने आ सकते हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत देते हुए उसे उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट