Jabalpur News : नर्सिंग छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा – परीक्षा नहीं तो वोट नहीं

कॉलेज प्रबंधन के द्वारा उनसे फीस तो ली गई पर परीक्षा नहीं हो पा रही जिसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम आज ज्ञापन कलेक्टर को महारैली के माध्यम से सौंपा जाना था।

Jabalpur News : मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज की मान्यता समाप्त होने के बाद नर्सिंग छात्र छात्राओं का भविष्य खतरे में आ गया है जिसको लेकर जबलपुर के घंटाघर चौक पर नर्सिंग स्टूडेंट एसोसिएशन के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। जहां प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने पुलिस पर पथराव भी किया गया।

पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर किया बल प्रयोग

बता दें कि छात्र-छात्राओं की भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग भी किया गया। जहां पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर वाटर कैनन का भी उपयोग किया वही नर्सिंग स्टूडेंट एसोसिएशन के गोपाल पराशर ने बताया कि पिछले 3 सालों से नर्सिंग छात्र-छात्राएं परीक्षा न होने से परेशान है। वहीं कॉलेज प्रबंधन के द्वारा उनसे फीस तो ली गई पर परीक्षा नहीं हो पा रही जिसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम आज ज्ञापन कलेक्टर को महारैली के माध्यम से सौंपा जाना था। जहां घंटाघर चौक पर पुलिस के द्वारा उन्हें रोका गया। साथ ही पुलिस के द्वारा छात्र-छात्राओं पर बल प्रयोग किया गया है।

नर्सिंग कॉलेज की मान्यताओं का मामला कोर्ट में लंबित

वहीं इस पूरे मामले को लेकर मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्टर डॉ पुष्पराज सिंह नर्सिंग कॉलेज की मान्यताओं को लेकर माननीय न्यायालय में प्रकरण लंबित है। जहां मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वारा अपना पक्ष न्यायालय में रखा जा रहा है, जैसे ही किसी भी प्रकार का निर्णय मान्यता के संबंध में आएगा छात्रों की परीक्षाएं कराई जाएगी।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट